केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक, दिल्ली की परिवहन व्यवस्था को वर्ल्ड क्लास बनाने पर हुआ मंथन
नई दिल्ली, 4 जून 2025 — देश की राजधानी दिल्ली की जर्जर होती ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने और आने वाले वर्षों के लिए एक मजबूत बुनियादी ढांचा विकसित करने के उद्देश्य से आज एक अहम उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने की।
इस बैठक में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली कैबिनेट के मंत्रीगण, सांसदगण और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) समेत विभिन्न एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान दिल्ली की मौजूदा सड़क और ट्रैफिक समस्याओं की समीक्षा की गई और उनकी त्वरित एवं दीर्घकालिक समाधान पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा ₹1.25 लाख करोड़ की लागत वाली कई महत्त्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है, जो दिल्ली की कनेक्टिविटी और ट्रैफिक व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव लाएंगी।

प्रमुख परियोजनाएं जिनको मिली मंजूरी:
1. शिवमूर्ति से नेल्सन मंडेला रोड तक अंडरग्राउंड टनल – जिससे IGI एयरपोर्ट तक पहुंचना होगा आसान और तेज़।
2. सराय काले खां से IGI एयरपोर्ट तक नई एलिवेटेड कॉरिडोर – दिल्ली के मुख्य केंद्रों को एयरपोर्ट से जोड़ेगा।
3. दिल्ली–कटरा–अमृतसर एक्सप्रेसवे – धार्मिक और व्यापारिक यात्राओं को गति मिलेगी।
4. इंदरलोक से मुनक नहर होते हुए सोनीपत तक ~20 किमी लंबी नई सड़क – दिल्ली-हरियाणा के बीच यातायात को मिलेगा बड़ा लाभ।
इन परियोजनाओं के माध्यम से दिल्ली को न केवल ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी, बल्कि राजधानी की आंतरिक और बाह्य कनेक्टिविटी को नई दिशा मिलेगी। इसके साथ ही, कारोबार, निवेश और रोज़गार के अवसर भी बढ़ेंगे।
अन्य महत्वपूर्ण निर्णय:
रेलवे क्रॉसिंग्स पर ट्रैफिक की भीड़ कम करने के लिए ₹150 करोड़ की लागत से ROB (Rail Over Bridge) और RUB (Rail Under Bridge) का निर्माण किया जाएगा।
NHAI द्वारा सिग्नल-फ्री कॉरिडोर, बेहतर ड्रेनेज, और साइड लेन का निर्माण किया जाएगा।
निर्माण अवशिष्ट (C&D वेस्ट) का उपयोग सड़क निर्माण में किया जाएगा जिससे कूड़े के पहाड़ को कम करने में भी मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का बयान:
“दिल्ली की जनता की ओर से मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं। इन परियोजनाओं के माध्यम से अब दिल्ली की सड़कें केवल यातायात मार्ग नहीं बल्कि आधुनिकता, सुविधा और संरचनात्मक बदलाव की प्रतीक बनेंगी।”
बैठक में चर्चा किए गए प्रमुख विषय:
परियोजनाओं की समयसीमा और तेज़ क्रियान्वयन
भूमि अधिग्रहण और पर्यावरणीय स्वीकृति
बजट आवंटन और राज्य-केंद्र समन्वय
यातायात डेटा और ट्रैफिक फ्लो एनालिसिस पर आधारित निर्णय
प्रमुख लाभ:
दिल्ली की ट्रैफिक व्यवस्था को स्थायी समाधान
अंतर्राज्यीय यात्रा में सुविधा
निवेश और व्यावसायिक गतिविधियों को मिलेगा प्रोत्साहन
हरित और दीर्घकालिक शहरी विकास की दिशा में बड़ा कदम