RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 20 Oct 2025 , 12:30 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » दिल्ली में वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘वय वंदना योजना’ की शुरुआत, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने की बड़ी घोषणा

दिल्ली में वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘वय वंदना योजना’ की शुरुआत, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने की बड़ी घोषणा

दिल्ली में वरिष्ठ नागरिकों के लिए 'वय वंदना योजना' की शुरुआत, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने की बड़ी घोषणा

दिल्ली में वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘वय वंदना योजना’ की शुरुआत, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने की बड़ी घोषणा

दिल्ली, 27 अप्रैल 2025 —
दिल्ली के मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने राजधानी के वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए ‘वय वंदना योजना’ की शुरुआत का ऐलान किया है। यह योजना 28 अप्रैल से लागू होगी और इसका लाभ 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को मिलेगा।

इस संबंध में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज दिल्ली विधानसभा में सभी विधायकों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में केबिनेट मंत्री भी मौजूद रहे।

बैठक में योजना के क्रियान्वयन की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। ‘वय वंदना योजना’ के तहत बुजुर्गों को स्वास्थ्य, सुरक्षा और सामाजिक सम्मान से जुड़ी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि योजना के तहत पेंशन, स्वास्थ्य बीमा और आवश्यक सहायता सेवाओं को जल्द से जल्द लागू किया जाए।

इसके अलावा, ‘आयुष्मान भारत योजना’ के तहत दिल्ली के 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराने के उपायों पर भी बैठक में विचार-विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजना के लाभ सरलता से सभी पात्र बुजुर्गों तक पहुँचें और इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जाए।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “हमारा प्रयास है कि दिल्ली के हर बुजुर्ग को गरिमा के साथ जीवन जीने का अवसर मिले। ‘वय वंदना योजना’ इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

सरकार ने आश्वस्त किया है कि इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर, सहायता केंद्र और मोबाइल हेल्थ यूनिट्स भी जल्द शुरू किए जाएंगे।

नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/

संबंधित समाचार
Rudra ji