RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 20 Oct 2025 , 3:32 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक पर नेताओं की एकजुट प्रतिक्रिया, राहुल गांधी से लेकर ओवैसी और तेजस्वी यादव तक ने की सराहना

ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक पर नेताओं की एकजुट प्रतिक्रिया, राहुल गांधी से लेकर ओवैसी और तेजस्वी यादव तक ने की सराहना

ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक पर नेताओं की एकजुट प्रतिक्रिया, राहुल गांधी से लेकर ओवैसी और तेजस्वी यादव तक ने की सराहना

ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक पर नेताओं की एकजुट प्रतिक्रिया, राहुल गांधी से लेकर ओवैसी और तेजस्वी यादव तक ने की सराहना

नई दिल्ली, 7 मई 2025 –  भारतीय सेना द्वारा हाल ही में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में किए गए “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत आतंकियों के ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक को लेकर देश की राजनीति में एक दुर्लभ एकजुटता देखने को मिली है। विभिन्न दलों के नेताओं ने इस कार्रवाई की खुलकर सराहना की और सेना को अपना पूरा समर्थन दिया।

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, “हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। जय हिंद।” यह बयान सेना के मनोबल को मजबूत करता है और राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति विपक्ष की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए लिखा, “मैं पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर हमारे रक्षा बलों द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक का स्वागत करता हूं। पाकिस्तानी डीप स्टेट को सबक सिखाया जाना चाहिए ताकि फिर कभी पहलगाम जैसी घटना न हो।”

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “भारतीयों और भारतीय सेना ने कभी भी आतंकवाद और अलगाववाद को बर्दाश्त नहीं किया है। हमारी सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई और उनके माथे के सिंदूर की रक्षा की है। आतंकवाद के खिलाफ 140 करोड़ भारतीय सेना और सरकार के साथ हैं।”

सेना की इस कार्रवाई को लेकर देशभर में देशभक्ति की भावना देखने को मिल रही है। ऑपरेशन सिंदूर को आतंकवाद के खिलाफ एक निर्णायक कदम माना जा रहा है, जो भारत की सख्त नीति और सैन्य तैयारी को दर्शाता है।

हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, भारतीय सेना ज़िंदाबाद।

नेशनल कैपिटल टाइम्स 

संबंधित समाचार
Rudra ji